नववर्ष उत्सव को तैयार किए जा रहे लॉन व होटल
Sultanpur News - फूलों की मार्केट सजी, तरह-तरह से बुके तैयारनववर्ष उत्सव को तैयार किए जा रहे लॉन व होटलनववर्ष उत्सव को तैयार किए जा रहे लॉन व होटलनववर्ष उत्सव को तैयार

फूलों की मार्केट सजी, तरह-तरह से बुके तैयार इस बार कई जगह उत्सव में शामिल होने के लिए शुल्क भी लगाया गया
मंगलवार की शाम से देर रात तक धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे
सुलतानपुर, संवाददाता
नववर्ष 2025 के स्वागत को लोग तैयार हैं। रंगारंग कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर शहर से बाहर कई होटलों, ढाबों व रेस्टोरेंट को यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षक ढंग से सजाया गया है। दूर-दूर तक रंगबिरंगी झालरें, फूलों के गुलदस्ते व गुब्बारे देखने को मिल रहे हैं। इसी तरह से वाराणसी से लखनऊ हाईवे पर भी होटलों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
नए साल के आगमन को लेकर शहर के चौक, मुरारीदास की गली व शाहगंज की फूल बाजार में तरह तरह के फूल व बुके बाहर से मंगवाए गए हैं। अब धीरे-धीरे डायरी व ग्रीटिंग कार्ड की प्रथा पुरानी हो चली है। होटलों व रेस्टोरेंट में विशेष तैयारियां की गई हैं। बस स्टेशन स्थित कई प्रसिद्ध रेस्टोंरेट को सजा दिया गया है। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर स्थित अहिमाने बाजार में संध्या मार्केट में श्री सांई इवेंट की ओर से डांडिया विद नाइट पार्टी का आयोजन मंगलवार को किया गया है। यहां पर सोलो डांस में भाग लेने वालों को 399 रुपए तथा कपल डांस में भाग लेने वालों को 499 रुपए अदा करने पड़ेंगे। यहां पर फीमेल एंकर, डांडिया पार्टी, सेटप बैंड की व्यवस्था के साथ ही डीजे आपरेटर की व्यवस्था पुणे से की गई है। इसके लिए क्यूआर कोड के साथ पर्चे बांटे गए हैं। बुकिंग ऑनलाइन भी हो रही है। मंगलवार को साल के आखिरी दिन शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे। शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर, पुरानी हनुमानगढ़ी, सीताकुण्ड घाट पर भी इन आयोजनों के लिए तैयारियां की गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।