सुलतानपुर-कई गरीबों को वितरण किया नया राशनकार्ड
Sultanpur News - सुलतानपुर में जिलापूर्ति अधिकारी ने कई बंचित लोगों को नया राशनकार्ड जारी किया। लाभार्थियों ने खुशी जाहिर की। हर महीने राशनकार्ड के लिए आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ रही है। जिनमें प्रेमलता, किरण...

सुलतानपुर। जिलापूर्ति अधिकारी ने नगरपालिका क्षेत्र में राशनकार्ड से बंचित कई लोगों का नया राशनकार्ड जारी किया। राशनकार्ड पाने के बाद लाभार्थियों ने खुशी जाहिर की। जिले में राशनकार्ड के लिए आवेदन करने वालों की संख्या हर माह बढ़ रही है। जिलापूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार ने अपने कार्यालय में राशनकार्ड के लिए आवेदन करने वाले कई गरीबों को नया राशनकार्ड जारी कर वितरण किया। राशनकार्ड पाने वाली लाभार्थियों में प्रेमलता,किरन देवी,नजमा,नरसीन फात्मा ,आरिफा,सुमन आदि लोगों का नाम शामिल है। नया राशनकार्ड पाने के बाद लाभार्थियों ने खुशी जाहिर की। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक नगरपालिका,उचितदर विक्रेता इकवार अहमद,मनोज दूबे आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




