सुलतानपुर: संजय गुप्ता अध्यक्ष,दिग्विजय सिंह महामंत्री मनोनीत
Sultanpur News - गोसाईगंज,संवाददाता। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक वैठक रविवार को जिला

गोसाईगंज,संवाददाता। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक वैठक रविवार को जिला प्रभारी संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई। यहां संगठन विस्तार को लेकर बरौसा बाजार इकाई का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मत से संजय गुप्ता बजरंगी को बाजार अध्यक्ष,दिग्विजय सिंह को महामंत्री,अरुण वर्मा को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। जिला प्रभारी बाबा संदीप श्रीवास्तव ने कहा पदाधिकारी संगठन के रीति नीति को व्यापारियों तक पहुंचाने का कार्य करें। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सभी को साथ लेकर चलने वाला संगठन है। यहां कर्तव्य निष्ठावान ईमानदार कार्यकर्ताओं का महत्व सर्वोपरि है। बैठक में दिग्विजय सिंह, डॉ. नसीब,अरुण वर्मा,डॉ. रामविलास वर्मा,जयकुमार शुक्ला,सुनील कुमार यादव, रमेश कुमार,राजाराम प्रजापति,हरिशंकर प्रजापति मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।