ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सुल्तानपुरराष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन आज से करेगा आमरण अनशन

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन आज से करेगा आमरण अनशन

सोमवार को जिला गन्ना अधिकारी की निकाली सांकेतिक शवयात्रा, एसडीएम सदर के समझाने-बुझाने...

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन आज से करेगा आमरण अनशन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सुल्तानपुरMon, 13 Dec 2021 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को जिला गन्ना अधिकारी की निकाली सांकेतिक शवयात्रा, एसडीएम सदर के समझाने-बुझाने पर शवयात्रा रोकी, डीएम से वार्ता का इंतजार

सुलतानपुर। संवाददाता

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का जिला पंचायत स्थित जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय के सामने सोमवार को 21वें दिन धरना जारी रहा। संगठन के पदाधिकारियेां ने बैठक कर जिला गन्ना अधिकारी की सांकेतिक शवयात्रा निकालने का निर्णय लिया। संगठन की ओर से जिला पंचायत से होते हुए शवयात्रा लेकर कलेक्ट्रेट में नारेबाजी की गई। सांसद के खिलाफ भी नारेबाजी की। एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर सभी को समझाया।

जिलाध्यक्ष रामप्यारे वर्मा ने कहाकि दर्जन भर गावों के किसानों का गन्ना जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ पर तौल कराने की जिला गन्ना अधिकारी के निर्णय से किसान आहत हैं। कहाकि एसडीएम सदर चन्द्र प्रकाश पाठक ने संगठन को भरोसा दिलाया है कि सोमवार को दिन में जिलाधिकारी हाईकोर्ट में हैं। उनके आने पर इस मामले में वार्ता होगी। तब तक जिला गन्ना अधिकारी की सांकेतिक शवयात्रा बंद कर दें। कहाकि देर रात तक डीएम से वार्ता नहीं होने की दशा में मंगलवार संगठन के कार्यकर्ता आमरण अनशन करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें