रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश
Sultanpur News - अखंडनगर के सजमपुर गांव में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। उसकी पहचान 38 वर्षीय मुकेश राजभर के रूप में हुई। मुकेश ने अपने परिवार से कहा था कि वह दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में जा रहा...

अखंडनगर, संवाददाता । थाना क्षेत्र के सजमपुर गांव में रेलवे क्रॉसिंग के बगल जौनपुर-अयोध्या रेल खंड पर अज्ञात व्यक्ति की लाश पाई गई। उसकी पहचान इसी थाना क्षेत्र के सजमपुर के युवक के रूप में की गई। सूचना पर पहुंची अखंड नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। जहां पर शुक्रवार को उसकी पहचान सजमपुर गांव निवासी मुकेश राजभर (38) पुत्र राम अवतार राजभर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता ने बताया कि मुकेश सुबह घर वालों को यह बात कर निकाला था कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में जा रहे हैं।
शाम तक घर वापस न आने पर लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नही चल सका। अगले दिन उसका शव पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




