मुस्लिम समाज ने बारिश के लिए नमाज पढ़ी
सुलतानपुर। जिले में सूखा पड़ने का अंदेशा देख मुस्लिम समाज
सुलतानपुर।
जिले में सूखा पड़ने का अंदेशा देख मुस्लिम समाज के लोगों ने रविवार को बारिश के लिए नमाज पढ़ी। मौलाना ने बताया कि अल्लाह पाक को खुश करने के लिए नमाज पढ़ी गई है। नमाज में बारिश के लिए दुआ मांगी गई। इसका आयोजन इस्लामगंज बाजार स्थित एक खेत में किया गया।
नमाज में गुनाहों से माफी मांगने के साथ ही जल्द बरसात होने की दुआ भी मांगी गई। आषाढ़ के सूखा रहने और सावन में भी अब तक बारिश के आसार न दिखने से लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है।नहरें-पोखर और तालाब सब फिर से सूखने लगे हैं। इस कारण जल संकट नजर आने लगा है। एक पखवारे से सुलतानपुर में बादलों की लुकाछिपी का खेल तो चल रहा है,लेकिन बरसात नहीं हो रही है। इस कारण फसलें सूखने लगी हैं तो वहीं कही कही धान की रोपाई अब तक नहीं हो सकी है। आसमान से आग बरस रही है। मानसूनी बरसात का नजारा अब तक सुल्तानपुर में नहीं देखने को मिला है। यहां मौलाना उस्मान ने कहा कि रात हो या दिन लोग गर्मी से परेशान हैं। पूरा जिला सूखे की चपेट में आता जा रहा है। बरसात के लिए ही विशेष नमाज के माध्यम से अल्लाह ताला से गुनाहों की मांफी मांगते हुए बरसात के लिए दुआ मांगी गई।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।