सांसद ने मेमू ट्रेन को कानपुर तक चलाने की मांग की
सुलतानपुर। उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के अंतर्गत मंडल रेल यात्री परामर्श समिति की...

सुलतानपुर। उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के अंतर्गत मंडल रेल यात्री परामर्श समिति की बैठक गुरूवार को लखनऊ में आयोजित हुई। सांसद मेनका गांधी की तरफ से प्रतिनिधि के रूप में शशीकांत पाण्डे बैठक में शामिल हुए। सांसद ने पत्र के माध्यम से वरिष्ठ डीसीएम,उत्तर रेलवे लखनऊ को 19 बिंदुओं पर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण सहित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।
बैठक में सांसद के प्रतिनिधि ने सुलतानपुर से चलने वाली मेमू ट्रेन को उतरेटिया के बजाय लखनऊ-कानपुर तक बढ़ाने,प्लेटफार्म नंबर चार पर टिकट खिड़की एवं रेलवे चिकित्सालय में 1800 रेलवे कर्मचारियों के परिवार की महिलाओं के ईलाज हेतु महिला चिकित्सक की मांग की। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि पांडेय ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक से रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों के संचालन समय सारणी एवं रियल टाइम डिस्प्ले बोर्ड स्थापित करने की मांग रखी है। सांसद की तरफ से जनहित में लगभग 10 बजे प्रातः एक इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन करते हुए कोइरीपुर- सुल्तानपुर- मुसाफिरखाना- लखनऊ - कानपुर सेंट्रल तक तथा प्रयागराज से सुलतानपुर होते हुए गोरखपुर तक एक नई इंटरसिटी एक्सप्रेस का धार्मिक दृष्टिकोण से संचालन आवश्यक है।
बैठक में कूरेभार रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउन्टर खोलने तथा लंभुआ स्टेशन के बाहर जर्जर सड़क के निर्माण की मांग की।इसके अलावा कहाकि प्लेटफॉर्म नं चार पर बने शौचालय में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने ,गेट नं 70 सी बेलवाई तुलसीनगर रेलवे स्टेशन के मध्य बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराया जाना आवश्यक है। रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग के नाम पर बिना रसीद के वसूली बंद करने की मांग की है।
