ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सुल्तानपुरमदर डेयरी के कर्मचारी से लूट, मुकदमा

मदर डेयरी के कर्मचारी से लूट, मुकदमा

मदर डेयरी के कर्मचारी से लूट, मुकदमा मदर डेयरी के कर्मचारी से लूट, मुकदमा मदर डेयरी के कर्मचारी से लूट,...

मदर डेयरी के कर्मचारी से लूट, मुकदमा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सुल्तानपुरMon, 14 Mar 2022 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मदर डेयरी के कर्मचारी से लूट, मुकदमा

कुड़वार। डेयरी से काम निपटाकर रात में घर जा रहे अमेठी जिले के डेयरी कर्मचारी से रास्ते में असलहे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने लूट की और फरार हो गए। पुलिस ने कर्मचारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज निवासी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र रामदेव मिश्र स्थानीय मदर डेयरी पर कर्मचारी हैं। प्रतिदिन की भांति धर्मेन्द्र शनिवार को रात दस बजे कुड़वार- अलीगंज मार्ग से घर जा रहे थे। जैसे ही वह स्थानीय थाना अंतर्गत महंथ का पुरवा पूरे लेदई के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आकर एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आगे मोटरसाइकिल लगाकर धर्मेन्द्र को रोककर कनपटी पर असलहा लगाकर मोबाइल, बैग तथा पर्स छीनकर फरार हो गए।जिसकी लिखित सूचना पीड़ित ने रविवार को पुलिस को दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें