सुपर मार्केट की बदहाली को लेकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
Sultanpur News - सुलतानपुर,संवाददाता नगर पालिका परिषद की सुपर मार्केट की जर्जर व्यवस्था से जूझ रहे व्यापारियों

सुलतानपुर,संवाददाता नगर पालिका परिषद की सुपर मार्केट की जर्जर व्यवस्था से जूझ रहे व्यापारियों का धैर्य अब जवाब दे गया। मंगलवार को सुंदर लाल व्यापारी कल्याण एवं सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका लालचन्द सरोज को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग की। आनंद पाण्डेय ने बताया कि सुपर मार्केट में पिछले एक सप्ताह से प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है, जिससे चोरी और किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। नालियां पूरी तरह चोक हो चुकी हैं, जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है, और डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
अधिकांश दुकानें जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं, जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। हाल ही में आए तूफान में गिरे पेड़ से टूटी सीढ़ी और रेलिंग अब तक दुरुस्त नहीं कराई गई है, जिसके चलते प्रथम तल के दुकानदारों को अपनी दुकान तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा के दृष्टिगत लगाए गए दोनों प्रवेश द्वारों के गेट भी जर्जर होकर गिर चुके हैं। गेट न होने से रात में असामाजिकतत्वों का आना-जाना बढ़ गया है, जिससे व्यापारी भयभीत हैं। इसके अलावा बाहरी लोग दुकानों के सामने वाहन खड़े कर देते हैं और मना करने पर विवाद की स्थिति पैदा कर देते हैं। ठेले और गुमटियों के कारण मार्केट में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे संक्रमण जैसी बीमारियां फैल रही हैं। व्यापारियों ने कहा कि ईओ की ओर से अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तोउ द्योग व्यापार बंधु की बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष यह मांग रखी जाएगी। यहां पर विनोद जायसवाल, मंजूर अहमद,विनोद सिंह, मो हसनैन,मनोज कुमार, आशीष तिवारी, नीरज शर्मा, सौरभ चौधरी, सचिन शुक्ल, रोहित यादव संतोष, धर्मेन्द्र जायसवाल, रत्ना जायसवाल, अवधेश शुक्ल, विनय जायसवाल, राखी जायसवाल, प्रमोद वर्मा, डॉ.सीडी सिंह, प्रभाकर मिश्रा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




