सुलतानपुर- डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रुप में मनी
Sultanpur News - सुलतानपुर में वकीलों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया। अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और वरिष्ठ वकीलों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके जीवन...

सुलतानपुर। देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती वकीलों ने मंगलवार को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई। दीवानी के अधिवक्ता सभागार में बार अध्यक्ष रणजीत सिंह त्रिसुंडी , सचिव रमाशंकर पांडेय और अन्य अधिवक्ताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। आजीवन सदस्यता ग्रहण करने वाले कई वरिष्ठ वकीलों को माल्यार्पण और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। अधिवक्ताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन और दृष्टांत पर चर्चा कर उससे सीख लेने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राम विशाल तिवारी, शिवमंगल शुक्ल, नरोत्तम शुक्ल, अशोक शुक्ल, महेन्द्र शर्मा, नरेंद्र बहादुर सिंह, अब्बास अहमद खान, गिरिजा प्रसाद शुक्ल, आशीष अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।