झारखंड एक्सपोजर कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधान कैलाश दूबे
Sultanpur News - झारखंड में 8 से 12 सितंबर तक होने वाले एक्सपोजर कार्यक्रम में लंभुआ ब्लॉक के दुल्हापुर ग्राम पंचायत के प्रधान कैलाश दूबे का चयन हुआ है। इस कार्यक्रम से पंचायत कर्मियों को नई जानकारी और प्रशिक्षण...

लंभुआ, सुलतानपुर । झारखंड में आठ सितंबर से 12 सितंबर के बीच होने वाले एक्सपोजर कार्यक्रम में प्रदेश की टीम में जनपद से लंभुआ ब्लॉक के दुल्हापुर ग्राम पंचायत के प्रधान तथा प्रधान संघ अध्यक्ष कैलाश दूबे का चयन हुआ है। वहीं इस विजिट कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से तमाम प्रतिनिधियों एवं पंचायत कर्मियों का भी चयन किया गया है। जिससे उन्हें इस एक्स्पोज़र कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश के उत्कृष्ट ग्राम पंचायत का भ्रमण कर नई जानकारी और प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे अपने कार्यों में अधिक कुशल बन सकें। यह कार्यक्रम पंचायत स्तर पर ई-गवर्नेंस पहलों का समर्थन करेगा और पंचायत विकास सूचकांक की प्रगति में योगदान देगा।
झारखंड की एक्सपोजर विजिट की टीम में चयन होने पर बीडियो नीलिमा गुप्ता एवं ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, एडीओ पंचायत प्रदीप यादव, प्रसून मालवीय आदि ने खुशी जाहिर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




