Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरJackal Drags Infant From Bed Parents Efforts in Vain as Baby Declared Dead

दूध मुही बच्ची को मां की चारपाई से घसीट ले गया सियार, मौत।

मोतिगरपुर में सियार ने आधी रात को मां की चारपाई से बच्ची को घसीटा, माता-पिता के चिल्लाने पर भागा। बच्ची को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। अधिकारी जांच में जुटे।

दूध मुही बच्ची को मां की चारपाई से घसीट ले गया सियार, मौत।
Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 3 Sep 2024 10:49 AM
हमें फॉलो करें

मोतिगरपुर, संवाददाता। दूध मुंही बच्ची को आधी रात को मां की चारपाई से सियार घसीट ले गया चिल्लाने की आवाज पर पिता -मां दौड़े तो सियार बच्ची को छोड़कर भाग गया इलाज के लिए सीएससी लाने पर चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के दियरा कोड़रिया गांव के मोनू अपनी पत्नी अनवरी अपनी दूध मुही बच्ची 2 माह काजल के साथ छप्पर युक्त मकान मे चारपाई पर लेटी थी बगल की चारपाई पर पिता मोनू भी बच्चों के साथ लेटा था आधी रात को दूध मही काजल को सियार चारपाई से लगभग 60 मीटर घसीट ले गया उसके चिल्लाने की आवाज पर उसके माता-पिता खेत की तरफ दौड़े सियार उसे छोड़कर भाग गया। रात में ही बच्ची को इलाज के लिए सीएससी मोतीपुर लाया गया सर में घाव था चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पर सुबह एसडीम जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा, डीएफओ अमित कुमार सिंह, इंस्पेक्टर बीके यादव, उप निरीक्षक वन विभाग चंद्रप्रकाश घटना की जांच पड़ताल की थानध्यक्ष मोतिगरपुर तरुण पटेल घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेजा। डीएफओ ने बताया टीम लगाकर जांच की जा रही है ग्रामीणों के मुताबिक सियार से घटना बताई जा रही है देखने से जंगली जानवर लग रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें