साध्वी ऋतंभरा की कथा के लिए तैयारियां शुरू
Sultanpur News - मोतिगरपुर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक साध्वी ऋतंभरा की तीन दिवसीय कथा का आयोजन 26 से 28 फरवरी को होगा। विधायक राज प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें 50,000 श्रद्धालुओं की तैयारी की...
मोतिगरपुर, संवाददाता अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक साध्वी ऋतंभरा की आयोजित फरवरी माह में तीन दिवसीय कथा की व्यवस्था को लेकर कथा समिति अध्यक्ष सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में क्षेत्र के प्रधान, बीडीसी, संभ्रांत जनों की बैठक हुई। कथा को भव्य बनाने के लिए लोगों को जिम्मेदारियां दी गई। कथा समिति अध्यक्ष ने बताया कथा में 50 हजार श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पहुंचेंगे । जिसकी तैयारी कर ली गई है।
ढेमा स्थित केआर इंटरनेशनल कॉलेज परिसर में 26 से 28 फरवरी तक अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक साध्वी ऋतंभरा की तीन दिवसीय आयोजित कथा को भव्य रूप देने के लिए शनिवार को कॉलेज परिसर में प्रधान, बीडीसी व संभ्रांत जनों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कथा समिति अध्यक्ष विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, आयोजक प्रबंधक के आर राय ने कथा में व्यवस्था की रूपरेखा तय की । विधायक ने बताया अहम संजोग बना है। क्षेत्र में साध्वी जी का आगमन हो रहा है। इसको लेकर बैठक की गई । जिसमें लोगों ने सहर्ष कार्यक्रम को भव्य बनाने की जिम्मेदारियां ली। कथा स्थल पर पचास हजार श्रद्धालुओ के पहुंचने की उम्मीद है। मंच, पंडाल, पार्किंग की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बैठक में वीडियो महेश चंद्र त्रिपाठी, कॉलेज प्रधानाचार्य सुनील मिश्र, प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह, संजय तिवारी दियरा, प्रधान वीरेंद्र उपाध्याय, रंजीत वर्मा, रत्नेश तिवारी, गुड्डू उपाध्याय, सुशील गोस्वामी कमलेश सिंह, विनय प्रजापति आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।