सुलतानपुर-व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार लाने का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दिया निर्देश
Sultanpur News - गुरुवार को लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिदम आनंद और एसीएमओ ने किया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली, डॉक्टरों के दावों की जांच की और फार्मासिस्ट से...

लंभुआ, संवाददाता। गुरुवार को लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिदम आनंद एवं एसीएमओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला अस्पताल एवं उपलब्ध सेवाओं से संबंधित जानकारी को हासिल की और निरीक्षण किया। डॉक्टर चैंबर में जाकर डॉक्टर द्वारा लिखी जा रही दावाओं का भी निरीक्षण किया एवं मेडिसिन स्टोर में पहुंचकर फार्मासिस्ट से दावों के बारे में जानकारी हासिल की और खामियां मिलने पर एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया। मरीज से भी मिलकर उनका हाल-चाल जाना और व्यवस्थाओं के विषय में पूछा। अभी हाल ही में अन्य कर्मचारियों के साथ अस्पताल के कमरे में ताश खेलते हुए डॉ राम सजीवन का वीडियो वायरल हुआ था और उससे भी कुछ दिन पहले गटर में दवाइयां फेकी हुई मिली थी।
इन्हीं सब मामलों से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का निरीक्षण देखा जा रहा है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




