ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सुल्तानपुरकार की चपेट में आने से मासूम की मौत

कार की चपेट में आने से मासूम की मौत

चांदा। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक दस वर्षीय बालक की

कार की चपेट में आने से मासूम की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सुल्तानपुरSun, 22 Oct 2023 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

चांदा। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई। चांदा कोतवाली क्षेत्र में प्रतापपुर कमैचा के समीप लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर जौनपुर से लखनऊ जा रही कार ने बालक को चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान रहमान पुत्र बबलू निवासी ग्राम राजा बाजार, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। वह अपनी मां के साथ प्रतापपुर कमैचा निवासी अपने रिश्तेदार मेवा बंगाली के यहां आया था। उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े