मोक्ष रथ से सर्व समाज की सेवा होगी : संतोष
Sultanpur News - बाबा जनवारी नाथ धाम से मोक्ष रथ का शुभारंभ किया गया बाबा जनवारी नाथ धाम से मोक्ष रथ का शुभारंभ किया गया बाबा जनवारी नाथ धाम से मोक्ष रथ का शुभारंभ किय

बाबा जनवारी नाथ धाम से मोक्ष रथ का शुभारंभ किया गया मोक्ष रथ सेवा समाज के सभी जाति धर्म के लोगों के लिए है
लंभुआ। सुल्तानपुर
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने गुरुवार को बाबा जनवारीनाथ धाम में मोक्ष रथ बस का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मौनी महाराज की उपस्थिति में मोक्ष रथ का पूजन अर्चन किया गया। मोक्ष रथ से लावारिश लाशों के साथ गरीब तबके के लोगों को लाभ मिलेगा।
पूर्व विधायक पांडेय ने कहा कि यह सेवा समाज के सभी जाति धर्म के लोगों के लिए है। कहा,कभी-कभी जब मैं दाह संस्कार के समय घाट पर जाता तो देखता था कि समाज के गरीब कमजोर लोग व्यवस्था करने में अपने को काफी असहज महसूस करते हैं। अंतिम यात्रा में समाज के अन्य लोग भी आए। पर,व्यवस्था करने में असमर्थ होते दिखे। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था लावारिस लाशों के लिए भी रहेगी। हमारे सहयोगी आरव ग्लोबल संस्था के नितिन तिवारी भी ऐसे सामाजिक कार्य में साथ दे रहे हैं।
मौनी महाराज ने कहा कि निशुल्क मोक्ष रथ सर्व समाज का है, यह किसी सत्ता या किसी राजनीतिक दल का नहीं है। एक वाहन आया है कल सैकड़ो वाहन शामिल होंगे। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों को पूर्व विधायक ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। यहां पर वरिष्ठ सपा नेता राजबली यादव, विधानसभा अध्यक्ष सतपाल यादव, परमात्मा यादव, अतेंद्र जायसवाल, मुलायम यादव, अजीत श्रीवास्तव, बंसराज यादव, हरिकेश यादव, हरीश यादव, यगदेव भट्ट समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।