Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsIllegal Tree Cutting in Chanda 14 Green Trees Felled Victims Threatened
सुलतानपुर: बाढ गांव में चौदह पेड़ पेड़ काट डाले गए
Sultanpur News - चांदा में शुभकरन यादव की भूमिधरी जमीन से 14 हरे पेड़ों को काटने का मामला सामने आया है। यह घटना देवाढ गरीबपुर में हुई, जहाँ पड़ोसियों ने पेड़ काटने के बाद महिलाओं को धमकी दी। कोतवाल रविन्द्र कुमार सिंह ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 29 Dec 2024 04:52 PM

चांदा। भूमिधरी जमीन से चौदह हरे पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़ित अधिकारियों से लिखित शिकायत की है। कोतवाली चांदा क्षेत्र के देवाढ गरीबपुर में शुभकरन यादव की भूमिधरी जमीन है,उसकी पैमाइश कराकर पुलिस फ़ोर्स व राजस्व टीम द्वारा पत्थर नसब कराया था। जहां से शनिवार को चौदह हरे पेड़ महुआ जामुन कटहल आदि को पड़ोस के लोगों ने काट लिया। जब इसकी शिकायत घर में मौजूद महिलाओ ने की तो उन्हें गाली देकर जान से मारने की धमकी भी दी गई । कोतवाल चांदा रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला वन विभाग का है। धमकी व गालीकी जाच की जा रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।