आबकारी व पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने 52 लीटर शराब पकड़ी
Sultanpur News - चांदा, संवाददाता गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी, आबकारी निरीक्षक

चांदा, संवाददाता गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 संजय कुमार श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -5 सुश्री नेहा श्रीवास्तव तथा थाना चांदा के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में निकली टीम ने 52 लीटर अवैध शरा बरामद की। इस दौरान 8 कुंतल लहन को नष्ट कराया गया। तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
टीम द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत विदेशी मदिरा, देशी मदिरा तथा बियर की आबकारी दुकानों की जांच भी कराई गई। विक्रेताओं को पोस मशीन से ही बिक्री करने के निर्देश दिए गए। आबकारी टीम में प्रधान आबकारी सिपाही फिरोज, सूर्यकांत द्विवेदी, विष्णु दीक्षित, आबकारी सिपाही शेष प्रताप सिंह व अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।