सुलतानपुर-सूरापुर में ऐतिहासिक श्रीकृष्ण बरही महोत्सव का आगाज
Sultanpur News - सूरापुर में ऐतिहासिक श्रीकृष्ण बरही महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। इस महोत्सव में 25 से अधिक झांकियां, भंडारा प्रसाद वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। कादीपुर रोड पर डांस प्रतियोगिता ने...

सूरापुर, संवाददाता। सूरापुर में ऐतिहासिक श्रीकृष्ण बरही महोत्सव का आगाज हो चुका है। इस बार दो दर्जन से अधिक श्रीकृष्ण की लीलाओं की जीवंत मोटर चालित झांकी व 10 जगह भंडारा प्रसाद वितरण तथा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है। कादीपुर रोड पर स्थित पं श्री पति मिश्र मैरिज लान प्रांगण में डांस का महासंग्राम लोगों को आकर्षित करता रहा। प्रतिस्पर्धा होने के कारण जौनपुर, वाराणसी, कानपुर व सुलतानपुर के बंधुआ हसनपुर से आए कारीगरों द्वारा बैट्री व विद्युत चालित मोटरों से झाकिंयों का चलचित्र प्रस्तुत कर इलेक्ट्रानिक सजावट की गई। जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बनता चला गया।
झांकियों में दाल महल, शीश महल, केले के पत्ते का महल, धनिया व मेवे से तैयार किए गए महल आकर्षण का केंद्र होते थे। मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए बाजार के चारों तरफ बेरिकेडिंग कर बड़ी गाड़ियों का प्रवेश रोका गया है और बड़ी गाड़ियों को चारों तरफ से डायवर्ट किया गया है। बाजार निवासी 68 वर्षीय ओमप्रकाश बरनवाल व 65 वर्षीय रमेश मोदनवाल बताते हैं शुरूआत में झाकियों में स्थापित मूर्तियों को हाथ से चलाय मान किया जाता था जिसके लिए दो-दो घंटे की जिम्मेदारी पर लोग रखे जाते थे। प्रमुख बात यह थी कि बिना किसी से चंदा लिए लोग व्यक्तिगत खर्चे पर झांकियां सजवाते थे। लोगों में सहयोग की भावना प्रबल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




