आरएसएस का शताब्दी वर्ष के तहत सहभोज
Sultanpur News - पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर भवानीपुर में कार्यक्रम का आयोजन निरोगी काया के लिए हम सभी

पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर भवानीपुर में कार्यक्रम का आयोजन निरोगी काया के लिए हम सभी को शाखा में आने का आह्वान
सूरापुर। संवाददाता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के तहत पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर भवानीपुर में सहभोज आयोजित किया गया। इसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर में प्रधान प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर आरएसएस के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, जिला कार्यवाहक शरद, जिला प्रचारक रीतेश, सन्दीप अग्रहरि शामिल हुए।
विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश ने संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संघ का उद्देश्य है कि सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य व अपने गौरव पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा, पहला सुख निरोगी काया है इसके लिए हम सभी को शाखा में आना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. दयाराम मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। यहां पर डॉ. डीपी शर्मा,चन्द्रभान गुप्ता, रविप्रकाश बरनवाल, विनय सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, सुधीर बरनवाल, झिनकू सिंह, अरुन बरनवाल, शैलेश गुप्ता, सानू पाठक, अंकुश पाठक, जयप्रकाश मोदनवाल लालू, प्रदीप गुप्ता, अजय साहू, लालचंद अग्रहरि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।