जरूरतमंदों को बांटा गया कम्बल
Sultanpur News - चांदा के सलाहपुर गांव में शनिवार को मां केवलादेवी की तृतीय पुण्य तिथि पर सुरेन्द्र उपाध्याय के द्वारा निशुल्क कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां केवलीदेवी के चित्र पर दीप...
चांदा। शनिवार को कोइरीपुर क्षेत्र के सलाहपुर गांव में केवलीदेवी देवीप्रसाद उपाध्याय फाउंडेशन के सौजन्य से समाजसेवी व व्यवसायी सुरेन्द्र उपाध्याय की ओर से मां केवलादेवी की तृतीय पुण्य तिथि पर विशाल निशुल्क कम्बल वितरण का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां केवलीदेवी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया । जिसमे मुख्य अथिति जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती सुमेरु पीठ काशी के द्वारा उपस्थित लोगो को सम्बोधित किया गया। उन्होंने सभी सनातनियो को एकता के सूत्र में रहने की नसीहत दी। वहीं आयोजक के कम्बल वितरण रूपी पुनीत कार्य की खूब सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।