Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsFarmers Struggle with Livestock and Nilgai Attacks in Bhadein

लहलहाती फसल को चट कर रहे छुट्टा मवेशी

Sultanpur News - गोवंशो के साथ ही नीलगायों से खेती किसानी हुई मुश्किल भदैंया,

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 19 Feb 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
लहलहाती फसल को चट कर रहे छुट्टा मवेशी

गोवंशो के साथ ही नीलगायों से खेती किसानी हुई मुश्किल भदैंया, संवाददाता

बुआई से लेकर फसलों की कटाई तक किसानों को नाको चने चबाने पड़ रहे हैुं। खाद, बीज व पानी का संकट झेल चुके अन्नदाता अब लहलहाती फसलों को बेजुबानों का निवाला बनता देख खून के आंसू रोने को मजबूर हैं। गोवंशों के अलावा झुंड के झुंड पहुंच रहे नीलगाय तैयार होने की कगार पहुंच रहीं फसलों को तहस नहस कर डाल रहे हैं।

भदैया ब्लॉक के दर्जनों ग्राम पंचायतों में गोवंश और नीलगाय बहुतायत में डेरा जमाए हैं। चना, मटर, गेहूं, सरसों आदि फसलों को दिन रात चट रहे हैं। कुछ किसान तो खेतों में बैरिकेडिंग करके व झटका तार लगवा कर कुछ फसलों को बचाने में कामयाब है। वहीं, अधिकांश किसान अपनी फसलों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। दिन में तो किसी तरह डंडा फटकार रखवाली कर लें रहे, लेकिन रात में अपनी गाढ़ी कमाई बेजुबानों से नहीं बचा पा रहे हैं। यह हाल धनीपुर, नौबस्ता, भुआपुर, तिवारीपुर, लाखीपुर, लोदीपुर, सिप्तापुर आदि गांवों का है। किसान बृजेश शुक्ला बताते हैं कि, गोवंशो को पकड़वाने के लिए कई ब्लॉक पर शिकायत की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जगन्नाथ वर्मा कहते है कि किसानों की समस्याएं जिम्मेदार नजरंदाज कर रहे हैं। कहते हैं कि खेतों से गोवंशों और नीलगायों को भगाने की कोशिश की जाती है तो वे आक्रामक हो जाते हैं। किसान अब लाचार है। किसानों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें