ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सुल्तानपुरकेएनआईसीई में हुआ कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह

केएनआईसीई में हुआ कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह

सुलतानपुर,संवाददाता कमला नेहरु इंस्टीट्यूट आफ चाइल्ड एजूकेशन लाल डिग्गी में शनिवार को...

केएनआईसीई में हुआ कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई  समारोह
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सुल्तानपुरSat, 21 Jan 2023 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

सुलतानपुर,संवाददाता

कमला नेहरु इंस्टीट्यूट आफ चाइल्ड एजूकेशन लाल डिग्गी में शनिवार को कक्षा 11 के छात्रा-छात्राओं की ओर से कक्षा के 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्रबंधिका आशा सिंह ने संस्था के संस्थापक बाबू केदार नाथ सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कक्षा 11 के छात्रों की ओर से मनमोहक स्वागत गीत, नृत्य, समूहगान,एकलगीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कक्षा 12 के छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल पासिंग पार्सल, म्यूजिकल चेयर, वैलून डांस आदि का आयोजन कर विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया। शत प्रतिशत उपस्थिति पर अर्पित सिंह, राज वर्मा, सानिया एवं शीरीन व प्रतिभा तिवारी को संस्था की प्रबंधिका ने सम्मानित किया। यहां प्रधानाचार्य संजय विष्ट, करौंदिया कमला नेहरु चाइल्ड एजूकेशन संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ.एनडी सिंह और दोनों संस्थाओं के शिक्षकों ने इंटर मीडिएट के छात्र-छात्राओं को विदाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें