उघड़पुर में सर्पदंश से वृद्ध महिला की मौत
Sultanpur News - गोसाईगंज के उघड़पुर अन्नपूर्णानगर में 70 वर्षीय शांती देवी की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना के समय वह अपने कमरे में लेटी हुई थीं। सांप के डंसने के बाद परिजन उन्हें मेडिकल कालेज सुल्तानपुर ले गए, जहां इलाज...

गोसाईगंज, संवाददाता। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के उघड़पुर अन्नपूर्णानगर गमव में सर्पदंश से वृद्ध महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र उघड़पुर अन्नपूर्णानगर निवासी शांती देवी (70) पत्नी शेष नरायन दूबे गुरुवार देर शाम को भोजन के बाद कमरे के अंदर लेटी हुई थी। रात करीब 10 बजे विस्तर पर सो रही शान्ती देवी को सांप ने डंस लिया। परिजन आनन-फानन में वृद्ध महिला को मेडिकल कालेज सुल्तानपुर ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका के पुत्र संतोष कुमार दूबे की सूचना पर पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




