District Scout Guide Competition Held at Public Inter College Chowkiya उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट गाइड्स पुरस्कृत, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsDistrict Scout Guide Competition Held at Public Inter College Chowkiya

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट गाइड्स पुरस्कृत

Sultanpur News - लम्भुआ, संवाददाताउत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट गाइड्स पुरस्कृतउत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट गाइड्स पुरस्कृतउत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउ

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 27 Dec 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट गाइड्स पुरस्कृत

लम्भुआ, संवाददाता लंभुआ क्षेत्र में स्थित पब्लिक इंटर कालेज चौकिया में जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में जनपदीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह व विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने किया।

मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा बनाए गए टावर, पुल, गेट का निरीक्षण किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ दिनेश प्रताप ने अतिथियों का स्वागत किया और रैली के संचालक गौरव सिंह, कांति सिंह ने रैली का कुशल संचालन करके प्रतियोगिता को संपन्न कराया। संस्था के पदाधिकारी जिला सचिव डॉ, गुलाब सिंह, सुभाष चंद्र यादव, और विभिन्न विद्यालय से आए हुए प्रधानाचार्य स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कार्यक्रम में मौजूद थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्काउट गाइड शिक्षक आदर्श शुक्ला, महेंद्र कुमार वर्मा, वीर विक्रम सिंह, सुमित विश्वकर्मा शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।