सुलतानपुर-विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों ने सौंपा मांगपत्र
Sultanpur News - सुलतानपुर के बल्दीराय तहसील में दिव्यांगों ने मंगलवार को अपनी मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। उन्होंने पेंशन बढ़ाने, रोजगार सहायता, मनरेगा में आरक्षण, और छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाने की मांग की।...

सुलतानपुर। तहसील बल्दीराय में मंगलवार को दिव्यांगो ने सात सूत्रीय मांग पत्र को तहसीलदार को सौंपा। मांगपत्र में कहा गया है कि दिव्यांगो की पेंशन तीन हजार प्रतिमाह, रोजगार हेतु मिलने वाली राशि बढ़ा कर पचास हजार किया जाए। मनरेगा में आरक्षण के साथ दिव्यांगों को कृषि भूमि पटटा दिया जाए। बच्चो को स्कालरशिप एवं आवास व शादी अनुदान की राशि पन्द्रह हजार से बढ़ा कर बीस हजार की जाय। तहसीलदार ने कहा कि ज्ञापन को शासन तक पहुंचाया जाएगा दूसरी ओर दिव्यांग दिवस पर तहसीलदार अरविन्द तिवारी ने बीस दिव्यांगो को कंबल का वितरित किया। कंबल पाकर दिव्यांगो के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। दिव्यांग दिवस पर क्षेत्र के लगभग बीस दिव्यांग तहसील मुख्यालय पहुंचे थे। यहां पर त्रिभुवन, अवधेश, अनुशुल, उपेन्द्र, रामगोविन्द ,अगनू ,धनश्याम ,राकेश, तसलीम उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।