समरथपुर बाजार के पास बना पुल जर्जर
Sultanpur News - बल्दीराय तहसील क्षेत्र के समरथपुर बाजार के पास बना पुल जर्जर हो गया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। ग्रामीणों ने कई वर्षों से मरम्मत की मांग की है, लेकिन...

बल्दीराय, संवाददाता बल्दीराय तहसील क्षेत्र के देहली-वलीपुर मार्ग पर समरथपुर बाजार के पास बना पुल जर्जर हो गया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा पुल पर सेतु क्षतिग्रस्त है। भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है का बोर्ड लगाने से राहगीर भयभीत हो गए हैं। सड़क पर बने पुल पर रेलिंग भी जर्जर हो चुकी है। पुल झाड़ झंखाड में तब्दील हो चुका है। रोड़ तिरछा होने से पुल यात्रियों को दिखता तक नहीं है। ग्रामीणों ने कई वर्षों से मांग की, परन्तु विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दिए। जर्जर पुल व सड़क से राहगीर परेशान हैं। ग्रामीण राकेश यादव, राजेश तिवारी, विकास शुक्ला, भारत पांडेय, हर्ष नारायण शुक्ला आदि लोगों ने जर्जर पुल की मरम्मत करायें जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




