ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सुल्तानपुरसुल्तानपुर जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने की मांग उठी

सुल्तानपुर जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने की मांग उठी

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सोमवार को श्रावणी पूर्णिमा पर कुशभवनपुर दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। इसके लिए जिले के लोगों को बधाई दी गई और सरकार से सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर रखने...

सुल्तानपुर जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने की मांग उठी
वार्ता,सुल्तानपुरMon, 03 Aug 2020 03:55 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सोमवार को श्रावणी पूर्णिमा पर कुशभवनपुर दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। इसके लिए जिले के लोगों को बधाई दी गई और सरकार से सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर रखने की मांग एक बार फिर दोहराई गई।

कुशभवनपुर उत्थान सेवा समिति के द्वारा श्रावणी पूर्णिमा को महाराज कुशजयन्ती को कुशभवनपुर दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसे समस्त जिले के वासियों द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया, किंतु कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष विगत वर्षों की भांति पूरे नगर में निकाली जा रही शोभायात्रा स्थगित की गई ताकि सामाजिक दूरी का पालन किया जा सके।

समिति के लोगों ने आपदा को अवसर में बदल कर अपने उद्देश, जिले के नाम को पुन: कुशभवनपुर किए जाने को एक नया आयाम दे दिया। संस्था के सदस्य प्रणीत बौद्धिक ने बताया पौराणिक मान्यतानुसार आज का सुलतानपुर पूर्व में गोमती नदी के तट पर मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पुत्र महाराज कुश द्वारा बसाया गया कुशभवनपुर नामक नगर था। खिलजी वंश के अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में उसके भतीजे सुल्तान खिलजी के नाम पर कुशभवनपुर का नाम बदलकर सुल्तानपुर  कर दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें