कोर्ट ने पुलिस की क्लीन चिट रिपोर्ट रद्द की
Sultanpur News - सुलतानपुर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में डॉ. आशीष सिंह की क्लीनिक में हुई चोरी के मामले में कोर्ट ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने लापरवाह विवेचना पर संज्ञान लेते हुए फिर से...

सुलतानपुर। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज चौराहे के निकट डॉ. आशीष सिंह की क्लीनिक में बीते साल हुई चोरी के मामले में दाखिल फाइनल रिपोर्ट को सीजेएम नवनीत सिंह ने रद्द कर दिया है। कोर्ट ने लापरवाही पूर्ण विवेचना पर संज्ञान लेते हुए कोतवाल को फिर से विवेचना का आदेश दिया है। पीड़ित के वकील अरविंद सिंह राजा ने बताया कि क्लीनिक में चोरों ने 14 दिसम्बर 2023 की शाम घुसकर चोरी की थी। इसके संबंध में केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने लापरवाही से विवेचना कर फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर मामले को रफा-दफा कर दिया था। पीड़ित ने अधिवक्ता के जरिए पुलिस रिपोर्ट को चुनौती दी थी। साक्ष्यों और तर्कों के आधार पर कोर्ट ने पुलिस रिपोर्ट रद्द करते हुए कोतवाल को फिर से विवेचना का आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।