सुलतानपुर--पेशकार पर गोसाईंगंज थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा
Sultanpur News - सुलतानपुर में जयसिंहपुर एसडीएम के पेशकार समरजीत पाल के खिलाफ गोसाईंगंज थाना में भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन टीम ने उसे 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।...

सुलतानपुर। जयसिंहपुर एसडीएम के पेशकार के खिलाफ गोसाईंगंज थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पेशकार को अयोध्या की एंटी करप्शन टीम अपने साथ ले गई। जयसिंहपुर एसडीएम का पेशकार समरजीत पाल गोसाईंगंज के माधवपुर छतौना का निवासी है। उसे मंगलवार को अयोध्या एंटी करप्शन टीम ने तहसील के बगल स्थित मैदान में पांच हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। उसे टीम दबोचकर गोसाईंगंज थाने लेकर पहुंची और यहां उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई। एंटी करप्शन टीम द्वारा कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि मोतिगरपुर के पारस पट्टी निवासी मोहर्रम अली पुत्र नसीरुद्दीन ने एंटी करप्शन कार्यालय में जाकर 24 नवम्बर को शिकायत की थी। आरोप है कि मोहर्रम अली के पिता की जमीन पर बिना बटवारा उसके चाचा अल्लादीन कब्जा करके निर्माण करा रहा था।
22 नवम्बर को उसके पिता ने एसडीएम जयसिंहपुर को एक शिकायती पत्र देकर सरकारी बटवारे की मांग के साथ स्थगन आदेश की अर्जी दी थी। जिस पर पेशकार समरजीत पाल ने 25 हजार रुपए की डिमांड किया। पेशकार समरजीत ने शिकायत कर्ता से पहले पांच हजार देने को कहा और बचा पैसा बाद में देने के लिए कहा। इस पर मोहर्रम अली ने 28 नवम्बर को एंटी करप्शन में शिकायत किया। 29 नवम्बर को जांच हुई तो आरोप सही पाए गए। इसके आधार पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर रिश्वत खोर पेशकार को गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।