Congress Demands 1 Crore Compensation for Family of Prabhat Pandey After Protest Death प्रभात पांडेय की मौत को लेकर कांग्रेसी सड़क पर उतरे, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsCongress Demands 1 Crore Compensation for Family of Prabhat Pandey After Protest Death

प्रभात पांडेय की मौत को लेकर कांग्रेसी सड़क पर उतरे

Sultanpur News - प्रभात के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग प्रभात के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग प्रभात के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 26 Dec 2024 05:07 PM
share Share
Follow Us on
प्रभात पांडेय की मौत को लेकर कांग्रेसी सड़क पर उतरे

प्रभात के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग प्रदर्शन बाद मांगों का ज्ञापन नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

सुलतानपुर।

लखनऊ में विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रभात के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा, दोषियों के विरुद्ध जांचकर कठोर कार्रवाई की मांग की। मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तानाशाही और गलत नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि आज किसान परेशान है, युवा परेशान है, छात्र परेशान है। महिलाओ पर जो अत्याचार हो रहा है पूरे देश में उसमें चौथाई हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। इन मामलों को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश नेतृत्व की अगुवाई में विधानसभा घेराव का कार्यक्रम 18 दिसम्बर को रखा गया था। इसमें तमाम रोक टोक के बावजूद प्रदेश भर के कांग्रेस के लोग पहुंचे। उस प्रदर्शन में एक प्रभात पांडेय नाम के युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव उनके साथ पुलिसिया बर्बरता की गई, धक्का मुक्की की गई। उनको मारा पीटा गया उनकी मौत हो गई।

जिलाध्यक्ष ने कहा, प्रभात की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कोई भी राहत उनके परिवार को नहीं दी गई। प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने दस लाख रुपए की मदद उनके परिजनों को दी। आज राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर पीड़ित परिवार को एक करोड़ के मुआवजे की मांग की है। इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ,जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक, मीनू यदुवंशी, पवन मिश्रा, हामिद राइन, राहुल मिश्रा शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।