Commemoration of Martyr Khudiram Bose on His Birth Anniversary सुलतानपुर--खुदीराम बोस की जयंती पर प्रभात फेरी निकाली, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsCommemoration of Martyr Khudiram Bose on His Birth Anniversary

सुलतानपुर--खुदीराम बोस की जयंती पर प्रभात फेरी निकाली

Sultanpur News - सुलतानपुर में अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर आजाद समाज सेवा समिति द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। खुदीराम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 3 Dec 2024 06:40 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर--खुदीराम बोस की जयंती पर प्रभात फेरी निकाली

सुलतानपुर। अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर आजाद समाज सेवा समिति की ओर से नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। मंगलवार सुबह समय नगर के दुर्गा मार्केट स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित किया। फिर काफिला शहर में स्थित अन्य क्रांतिकारी शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के सामने गोष्टी संबोधित किया गया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शराफत खान ने कहा कि हमें देश के शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेनी होगी। उपाध्यक्ष विजय यादव ने बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खुदीराम बोस का जन्म तीन दिसंबर 1989 को बंगाल के मिदनापुर हबीबपुर गांव में हुआ था। देश की आजादी की लड़ाई में सबसे कम उम्र के खुदीराम बोस शहीद होने वाले पहले क्रांतिकारी थे । इनके जीवन का महत्वपूर्ण कड़ी यह रहा कि 18 साल 8 महीना 8 दिन की उम्र में इनको फांसी दे दी गई जो आज भी एक इतिहास है ।

इस अवसर उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, महामंत्री मकसूद अंसारी,सचिव रविन्द्र तिवारी ,मीडिया प्रभारी सर्वेश सिंह, रवि दूबे ने भी देश पर मर मिटने वाले शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रभात फेरी में समिति के अरविंद श्रीवास्तव राजू , महफूज अली बब्बन, किशन चौरसिया, घनश्याम जायसी, मोईद खान, शैलेंद्र रावत, मन्नान भाई, रविंद्र सिंह, अजय सिंह डब्लू ,सरदार सतपाल सिंह, परमात्मा अवस्थी, राजा अब्बास जैदी,मसूद अहमद, वसीम अहमद राजा, शैलेश वर्मा , सुमित यादव सोनू, आशीष मिश्रा महाकाल, सरदार जेपी सिंह, विनोद पांडे, मंजीत सिंह सहित व अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।