सुलतानपुर-मतगणना और सुरक्षा कर्मियों की जांच के लिए शिविर
सुलतानपुर। हिन्दुस्तान संवाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर सोमवार से मतगणना...

सुलतानपुर। हिन्दुस्तान संवाद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर सोमवार से मतगणना एजेंट और सुरक्षा कर्मियों की कोरोना जांच हुरु हो गई है। जांच रिपोर्ट निगेटिव वाले व्यक्ति ही मतगणना में शामिल होने पाएंगे।
जिले में ग्राम पंचायत, ब्लाक और जिला पंचायत सरकार के गठन को लेकर दो मई को मतगणना होनी है। जनपद में कोरोना के कहर को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश पर सीएमओ डा. डीके त्रिपाठी मतगणना में शामिल होने वाले ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत मेम्बर के गणना एजेंट, कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों की कोविड जांच कराने को 14 सीएचसी पर टीम गठित की है। प्रत्येक कोविड जांच टीम में प्रभारी स्वास्थ्य केंद्र को जांच का नोडल अधिकारी बनाया गया है। पहले दिन टीम ने एजेंटो, मतगणना अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों की कोविड जांच की। जांच के दौरान लंबी भीड़ के कारण स्वास्थ केंद्रों पर मारा-मारी मची रही।
सीएमओ डा. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मतगणना में शामिल होने वाले एजेंटो की पहले दिन सोमवार को आरटीपीसीआर और रैपिड जांच कराई गई। मंगलवार को भी जांच जारी है। मतगणना कार्य में रिपोर्ट निगेटिव वाले ही शामिल हो सकेंगे।
