मैरीरंजीत गांव में एक ही रात में दो घरों में चोरी
Sultanpur News - जयसिंहपुर, संवाददाता मैरीरंजीत गांव में एक ही रात में दो घरों में चोरीमैरीरंजीत गांव में एक ही रात में दो घरों में चोरीमैरीरंजीत गांव में एक ही रात मे
जयसिंहपुर, संवाददाता शुक्रवार की रात मैरीरंजीत गांव में चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया। घर में घुसे चोरों ने दोनों घरों से कीमती गहने और नकदी चुरा ले गए। सुबह जब चोरी की जानकारी हुई तो सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस छानबीन में जुटी है।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मैरीरंजीत गांव निवासी त्रिवेणी प्रसाद सिंह के घर में खिड़की तोड़कर चोर देर रात कमरे के अंदर घुस गए। कमरे में रखी आलमारी का लाक तोड़कर उसमे रखी तेरह हजार रुपये की नकदी और सोने चांदी के कीमती जेवरात चोर उठा ले गए। इसी रात में इसी गांव की रहने रहने वाली आशा सिंह के घर भी चोरों ने धावा बोला। कमरे में घुसे चोरों ने बाक्स के ताले को तोड़कर पचास रुपये नकद और कीमती सोने चांदी के गहनों को गायब कर दिया। सुबह चोरी की जानकारी पीड़ितों को हुई। डायल 112 पर फोन कर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पीआरवी के साथ ही बरौंसा चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। चोरी की लिखित शिकायत भी की गई है। एक ही गांव में दो घरों में हुई चोरी से ग्रामीणों में भय का माहौल है। पुलिस की रात्रि गश्त पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।