BJP Celebrates PM Modi s 75th Birthday with Seva Pakhwada Health Camps Blood Donation Drives सुलतानपुर-प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू होगा सेवा पखवाड़ा: सुशील , Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsBJP Celebrates PM Modi s 75th Birthday with Seva Pakhwada Health Camps Blood Donation Drives

सुलतानपुर-प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू होगा सेवा पखवाड़ा: सुशील

Sultanpur News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के होंगे। इस अवसर पर भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इसमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यक्रम होंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 5 Sep 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू होगा सेवा पखवाड़ा: सुशील

सुलतानपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे। उनका जन्मदिन मनाने के लिए भाजपा 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित करने जा रही है। इस दौरान बीजेपी जनता के बीच जाकर विभिन्न सामाजिक कार्यों को अंजाम देगी। इनमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, मूर्तियों की सफाई, फोटो प्रदर्शनी जैसे कई अन्य कार्यक्रम शामिल हैं। शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर जिला पदाधिकारी की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने बताया कि 17 सितंबर को जिले में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। इसके बाद 18 सितंबर से दो अक्तूबर तक हर मंडलों में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

इस दौरान कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे। 19-20 को प्रबुद्ध सम्मेलन, 25 सितंबर कों पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित होंगी। संचालन जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने किया। भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर अभियान समिति बनाई गई है। अभियान समिति में जिला संयोजक की जिम्मेदारी आनन्द द्विवेदी तथा नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रीति प्रकाश, सुनील वर्मा और पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा रामेन्द्र सिंह राणा को जिला सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।