ढरसौली अलहदादपुर माइनर में नही है पानी
जयसिंहपुर के बड़ी माइनर भवानीपुर रजबहा में पानी नहीं है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए निजी संसाधनों का उपयोग करना पड़ रहा है। शारदा सहायक खण्ड 16 से निकली इस माइनर की लम्बाई करीब 15 किलोमीटर है, लेकिन...
जयसिंहपुर, संवाददाता क्षेत्र के बड़ी माइनर में गिनी जाने वाली भवानीपुर रजबहा में इस समय पानी नहीं है। किसानों को सिंचाई के लिए पानी नही मिल पा रहा है। माइनर में पानी न होने से किसानों को निजी संसाधनों से खेत को सिंचाई करनी पड़ रही है। सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। धान की फसलों की सिंचाई के लिए पानी नहीं है।
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ढरसौली गांव के समीप से शारदा सहायक खण्ड 16 से एक माइनर निकली है जो अलहदादपुर गांव तक जाती जाती है। इसकी लम्बाई करीब 15 किलोमीटर है। इस माइनर पर किसानों के कई सौ बीघे खेत की सिंचाई का जिम्मा है। लेकिन जिम्मेदारों के ध्यान न देने से हर बार यह माइनर सिंचाई के समय सूखी ही नजर आती है। इस माइनर में टेल तक पानी नही पहुंच पाता। न ही पानी समय से आता है। किसानों का कहना है कि सम्बंधित महकमे के जिम्मेदारों के उदासीनता के चलते इस माइनर में पानी नही मिल पाता है। सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।