बाबा जलाल शाह की दरगाह पर चादर चढ़ाने उमड़ा हुजूम
Sultanpur News - बल्दीराय, संवाददाता बाबा जलाल शाह की दरगाह पर चादर चढ़ाने उमड़ा हुजूमबाबा जलाल शाह की दरगाह पर चादर चढ़ाने उमड़ा हुजूमबाबा जलाल शाह की दरगाह पर चादर च

बल्दीराय, संवाददाता विकासखंड बल्दीराय के बघौना बाजार में बाबा जलाल शाह की मजार हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक मानी जाती है। बाबा की मजार पर चादर व प्रसाद (सिन्नी) चढ़ाकर मजार पर माथा टेकने से मांगी हुईं मुराद पूर्ण होती है। 25 दिसम्बर से शुरू हुए 15 दिवसीय मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ रही है।
बाबा जलाल शाह की मजार सैकड़ों वर्ष पुरानी है। दशकों से बाबा की मजार पर हर वर्ष 25 दिसंबर को 15 दिवसीय विशेष मेला लगता है मेले में झूला सर्कस बच्चों के आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। मेले में फैजाबाद, रायबरेली ,जौनपुर ,कोलकाता, प्रतापगढ़ ,बाराबंकी ,लखनऊ, रुदौली सहित कई जगहों से श्रद्धालु व दुकानदार यहां आते हैं। क्षेत्र में बघौना का मेला आकर्षक का केंद्र बना है। हर व्यक्ति यहां मेला देखने के बाद बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर जियारत करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।