Awareness Campaign on Ambulance Access and Women s Health in Gosai Ganj स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति छात्राओं को किया गया जागरूक, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsAwareness Campaign on Ambulance Access and Women s Health in Gosai Ganj

स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति छात्राओं को किया गया जागरूक

Sultanpur News - गोसाईगंज,संवाददातास्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति छात्राओं को किया गया जागरूकस्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति छात्राओं को किया गया जागरूकस्वास्थ्य व स्वच्छ

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 27 Dec 2024 10:54 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति छात्राओं को किया गया जागरूक

गोसाईगंज,संवाददाता कटका क्लब सामाजिक संस्था और यूनीक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अंगनाकोल स्थित एके शिक्षा निकेतन स्कूल में एंबुलेंस को रस्ता दें अभियान पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ उनमें निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा 'विनम्र' ने कहा कि घटना-दुर्घटना होने पर एंबुलेंस से मरीजों को अस्पताल ले जाया जाता है। समय पर इलाज मिलने की वजह से मरीजों की जान बचती है। हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आपातकालीन समय में एंबुलेंस को रास्ता देकर अपना कर्तव्य निभाएं। यूनीक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अनूप मिश्रा ने बताया कि आज की यह पहल किशोरियों के बीच स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा और महिलाओं के सशक्तीकरण की ओर अग्रसर करेगी। अनुपमा द्विवेदी ने बताया कि हमारे देश में महिलाएं कभी कमजोर नहीं रही है। उन्होंने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति छात्राओं को जागरूक किया। इस मौके पर सूरज विश्वास, प्रधानाध्यापिका आरती पांडेय, मोनू, बृजेंद्र, प्रतिमा, विकास, संतोषी, रागिनी, पूजा, राजेंद्र प्रसाद, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।