सुलतानपुर: प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र पुरस्कृत
Sultanpur News - वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा जलवावार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा जलवावार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेर

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा जलवा पीजी से कक्षा आठ तक के बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन
सुलतानपुर। धम्मौर स्थित शांती पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा पीजी से आठ तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने सम्मानित किया। प्रबंधक अनिल पाठक ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में खेल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
दुबेपुर विकास खंड के धम्मौर स्थित शांती पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में क्लास पीजी के गुब्बारा दौड़ में प्रथम कार्तिक और दूसरे स्थान पर ध्रुव व तीसरे स्थान पर पीयूष रहे। क्लास एलकेजी के खरगोश दौड़ में श्रेया प्रथम,दूसरे पर आर्या व तीसरे स्थान पर विराट रहे। क्लास यूकेजी के मेढ़क दौड़ में आरव प्रथम,दूसरे पर श्रेयांश व तीसरे स्थान पर पवन रहे। क्लास प्रथम के अप एंड डाउन रेस में हर्षित, अकमल, रिषा, शौर्य प्रथम व शीवेन्द्र, सौरभ कोरी, सौरभ, रुद्र दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा दो श्रृंखला दीड़ में अभि, कृति, साक्षी प्रथम व शिवांश, अहमद, शिवम दूसरे स्थान पर रहे। क्लास तीन में आक्टोपस रेस की पहली विजेता रिषा, कार्तिक, दिया, आर्यन और दूसरे नंबर के विजेताओं में प्रज्ञा, ओम यादव, अविका, उत्कर्ष शामिल रहे। कक्षा चार क्राल एंड जंप रेस में पहला स्थान विदित, लक्ष्य और दूसरे स्थान पर आर्थिक व किसलय रहे। कक्षा पांच की थ्री लैंग रेस में पहले पर प्राची,पूर्णिमा और दूसरे स्थान पर ग्रेसी, अक्षिता रहीं।
कक्षा छह, सात और आठ की 500 मीटर रिले रेस लड़कियों की दौड़ में पहला स्थान अर्शिया ,साक्षी व दूसरा स्थान पलर्क व अंशिका को मिला।लड़कों की दौड़ में पहला स्थान आकाश, आदर्श व दूसरा स्थान आदित्य व प्रियांशू को मिला। विजेताओं को एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रबंधक ने बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में खेल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। यहां पर प्रधानाचार्य मंजू यादव,खेल प्रशिक्षक मनोज कुमार पाण्डेय अध्यापकगण सरिता सिंह, शबनूर बानो, सपना सिंह, राजमणि चौरसिया, प्रत्यक्षा श्रीवास्तव,साहिबा बानो,निशा यादव,क्षमा शुक्ला, श्रुति यादव, महिमा दूबे, बबिता कश्यप आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।