सुलतानपुर-मूर्ति विसर्जन स्थलों का प्रशासनिक टीम ने किया निरीक्षण
Sultanpur News - मोतिगरपुर में आगामी दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। एसडीएम प्रभात कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया। गोमती तट स्थित दियरा राजघाट पर...

मोतिगरपुर, संवाददाता। आगामी दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। एसडीएम जयसिंहपुर प्रभात कुमार सिंह, सीओ आशुतोष कुमार, तहसीलदार मयंक मिश्र व बीडीओ एसएन चतुर्वेदी सहित प्रशासनिक टीम ने क्षेत्र के विभिन्न विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वाधिक जोर गोमती तट स्थित दियरा राजघाट की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर दिया गया। अधिकारियों ने घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों की खामियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि इस आयोजन पर बड़ी तादात में लोग यहां पहुंचते हैं, यहां पर्याप्त रोशनी, बैरिकेडिंग और सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने संबंधित विभागों को समय रहते तैयारियां पूरी करने का आदेश दिया। इससे पहले ढेमा ग्राम पंचायत में विसर्जन स्थल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई और बिजली व्यवस्था की समीक्षा की, साथ ही ढेमा से करीब तीन किलोमीटर लंबे सिकिया मार्ग की खराब स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी को तत्काल सड़क की पैचिंग कराने का निर्देश दिया, ताकि विसर्जन जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं और वाहनों को परेशानी न हो। तहसीलदार मयंक मिश्रा ने कहा कि विसर्जन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होना चाहिए। प्रशासन की तैयारी हर स्तर पर पूरी की जा रही है और कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा पापरघाट का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान, प्रतिनिधि वीरेंद्र उपाध्याय, पंचायत सचिव सचिन कुमार, उपनिरीक्षक श्रीराम मिश्र, खंड प्रेरक आशीष पांडेय, संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




