Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsABVP Kashi Province Concludes Three-Day Conference Emphasizing Human Sensitivity and Moral Values

युवा ही देश की दिशा और दशा तय वाला होगा:शाही

Sultanpur News - एबीपीपी काशी प्रांत के तीन दिवसीय अधिवेशन का समापन एबीपीपी काशी प्रांत के तीन दिवसीय अधिवेशन का समापन एबीपीपी काशी प्रांत के तीन दिवसीय अधिवेशन का समा

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 28 Dec 2024 11:29 PM
share Share
Follow Us on

एबीपीपी काशी प्रांत के तीन दिवसीय अधिवेशन का समापन मानवीय संवेदना एवं नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने की मांग की

फोटो भी है-----------

सुलतानपुर।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के तीन दिवसीय 64वे अधिवेशन के अंतिम दिन चार प्रस्ताव पारित किए गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि युवा भारत का आधार है, यह ही देश की दिशा और दशा को तय करने वाला होगा। कहा,परिषद युवाओं में ग्लोबल सोच विकसित करने के साथ लोकल इन्ट्रेस्ट जागृत करने का काम कर रहा है।

प्रस्ताव में कोचिंग संस्थानों द्वारा शिक्षा के बढ़ते बाजारीकरण एवं अनैतिक क्रिया कलापों के बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त की गई। उसे रोक करके मानवीय संवेदना एवं नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने की मांग की गई। दूसरी ओर विश्व भर में उत्पन्न पर्यावरण समस्या निवारण में शिक्षा परिसरों की भूमिका सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। इसी के साथ प्रयाग में आयोजित महाकुंभ की विशिष्टता एवं महत्ता बताए हुए विश्वभर से आने वाले श्रद्धालुओं एवं संतों का स्वागत प्रस्ताव हुआ है। उधर,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के सशक्तीकरण हेतु चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना का प्रस्ताव पास किया गया। परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा,विकसित भारत का सपना भारतीय ज्ञान परंपरा के माध्यम से ही संभव हो पाएगा।

प्रांतीय अधिवेशन में काशी प्रांत के लगभग बारह सौविद्यार्थी एवं शिक्षक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए हैं, इसमें प्रांत अध्यक्ष एवं मंत्री के रूप में प्रो. सुचिता त्रिपाठी एवं अभय प्रताप सिंह का निर्वाचन किया गया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिनव मिश्र, प्रांत सह-मंत्री कार्तिकेय पति त्रिपाठी प्रांत सह-मंत्री नमन श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण विचारों को साझा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें