ABVP Conference Students as Nation Builders Minister Highlights Importance राष्ट्र निर्माण में सबसे अधिक युवाओं का योगदान:प्रो.शाही, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsABVP Conference Students as Nation Builders Minister Highlights Importance

राष्ट्र निर्माण में सबसे अधिक युवाओं का योगदान:प्रो.शाही

Sultanpur News - राष्ट्र निर्माण में सबसे अधिक युवाओं का योगदान:प्रो.शाहीराष्ट्र निर्माण में सबसे अधिक युवाओं का योगदान:प्रो.शाहीराष्ट्र निर्माण में सबसे अधिक युवाओं क

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 26 Dec 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्र निर्माण में सबसे अधिक युवाओं का योगदान:प्रो.शाही

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांशी प्रांत के अधिवेशन का उद्घाटन मंत्री ने कहा,अभाविप छात्र निर्माण के साथ राष्ट्र हित का कार्य करता है

फोटो भी है---------

सुलतानपुर।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांशी प्रांत के 64वें तीन दिवसीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही ने कहा कि परिषद ने अपने कार्यपद्धति से छात्रों के बारे में दुनिया की सोच को बदलने का काम किया है। कहा,परिषद ने अपने कार्य के बल पर साबित किया है कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। राष्ट्र निर्माण में सबसे अधिक योगदान युवाओं का है और अभाविप ऐसे युवा गढ़ रहा है।

अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में हुए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि अभाविप छात्र एवं राष्ट्र हित के लिये कार्य करता है। परिषद राष्ट्र के पुर्ननिर्माण की सोच के साथ राष्ट्र निर्माण के लिये कार्य करता है। परिषद अपने लंबे कालखंड में जिम्मेदारी पर खरा उतरा है। परिषद शैक्षिक समस्याओं के निदान प्रस्तुत किए। आज की नई शिक्षा नीति उसी का परिणाम है। परिषद कार्यकर्ता शिक्षा को रचनात्मक दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। इससे पहले अधिवेशन में वर्ष 2024-25 के लिए प्रान्त अध्यक्ष के रूप में प्रो. सुचिता त्रिपाठी, प्रान्त मंत्री के रूप में अभय प्रताप सिंह का चयन किया गया। चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी डॉ. धमेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सम्पन्न हुई। आयोजन में संगठन की दृष्टि से 20 और शासकीय दृष्टि से 12 जिले के कुल एक हजार से ज्यादा डेलीगेट/प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल है,जो तीन दिनों में शैक्षिक परिवेश के साथ देश दुनिया के समसामयिक विषयों पर मंथन करेंगे। यहां से परित प्रस्ताव केन्द्र और प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। आयोजन स्थल पर सूई धागा से निर्मित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लोगों को आकर्षण का केन्द्र हैं। वहीं रेत से निर्मित चित्रकला का प्रदर्शन आकर्षित करने वाला है।

आयोजन में स्वागत समिति अध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने आए अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्र निर्माण में परिषद की भूमिका का रेखांकन किया। वहीं स्वागत समिति मंत्री चंदन नारायण सिंह ने अधिवेशन में शामिल अतिथियों और प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। यहां आरएसएस के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख युद्धवीर, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, जिला संगठन मंत्री आशीष, क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही,प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष, जिला संगठन मंत्री कौतुक उपाध्याय,शिवम सिंह,शुभेन्द्र वीर सिंह, अमर बहादुर सिंह, प्रो. विनोद सिंह, हिमांशु मालवीय, जगजीत सिंह छंगू,, डॉ. प्रीति प्रकाश, रामेन्द्र सिंह राणा और अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।