सुलतानपुर डकैती कांड: मंगेश के बाद एक लाख इनामी अजय यादव का भी एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
यूपी में सुलतापुर में चर्चित सराफा व्यवसाई डकैती कांड में पुलिस मुठभेड़ में अजय यादव गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी एक लाख रुपए का इनामी था। उसके पैर में गोली लगी है। इससे पहले एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव को एसटीएफ ने ढेर कर दिया था।
सुलतापुर में 28 अगस्त को हुए सराफा व्यवसाई डकैती कांड में जिले की पुलिस व एसटीएफ की टीम ने एक लाख के इनामिया अजय यादव गिरफ्तार कर लिया है। सुलतानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत मोइली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। हॉफ एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश अजय यादव उर्फ डीएम पकड़ा गया है। सूत्रों की माने तो बदमाश के पैर में दो गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। इससे पहले पुलिस ने जौनपुर जिले के एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव को एसटीएफ ने ढेर कर दिया था।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा मोइली के पीढ़ी-बगिया चौराहा मार्ग भेवतरी के नहर पटरी पर शोभावती इंटर कॉलेज के सामने मुठभेड़ हुई है। गोली की आवाज से ग्रामीणों की नींद टूट गई। ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक पुलिस पकड़े गए इनामी बदमाश को लेकर जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर चली गई। जहां से डॉक्टर ने बदमाश को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया।
पकड़े गए बदमाश की पहचान जौनपुर के सिंगरामऊ थाना अंतर्गत लारपुर निवासी अजय यादव ऊर्फ डीएम के रूप में हुई है। हाल ही में डकैती कांड में उस पर एक लाख का इनाम घोषित हुआ था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश अजय पर पांच मुकदमे दर्ज हैं।
इससे पहले डकैती कांड में जौनपुर जिले के एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव को एसटीएफ ने ढ़ेर कर दिया था। एसटीएफ सीओ डीके शाही के अनुसार उसके पास से पांच किलो चांदी व असलहे मिले। फिर 11 सितंबर को अयोध्या जिले की एसओजी, सुल्तानपुर की कोतवाली नगर व एसओजी टीम ने दुबेपुर मोड़ से एक एक लाख के चार बदमाशों को पकड़ा। जिनमें दुर्गेश सिंह के पास से 259 ग्राम सोना, विनय शुक्ला के पास से 347 ग्राम सोना, अरविन्द यादव के पास से 299 ग्राम सोना और विवेक सिंह के पास से 510 ग्राम सोना बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार रिमांड में आए विपिन के घर से एक किलो 218 ग्राम सोना मिला है। वही घटना के मास्टरमाइंड विपिन सिंह ने 29 सितंबर को रायबरेली में सरेंडर किया था।
अजय के पास हुई बरामदगी
एक अदद मोटर साईकिल
करीब 04 किलो सफेद धातु के आभुषण
01अदद तमंचा 315 बोर
01अदद तमंचा 12 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
03 अदद खोखा कारतूर 315 बोर
01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
3700 रुपये नगद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।