Hindi NewsUP NewsStudents protested against the warden in Gorakhpur ran 5 km to reach police station
गोरखपुर में वार्डन के विरोध में सड़क पर उतरीं छात्राएं, 5 किमी दौड़कर पहुंचीं थाने

गोरखपुर में वार्डन के विरोध में सड़क पर उतरीं छात्राएं, 5 किमी दौड़कर पहुंचीं थाने

संक्षेप: गोरखपुर के खजनी इलाके के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में फिर से पुरानी वार्डन के आते ही छात्राएं विरोध में उतर गईं। पांच किलोमीटर दूर तक छात्राएं दौड़ते हुए खजनी थाने पहुंच गईं और फिर पुलिस से हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की। 

Wed, 13 Aug 2025 10:49 PMPawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान टीम, गोरखपुर
share Share
Follow Us on

यूपी के गोरखपुर के खजनी इलाके के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में फिर से पुरानी वार्डन अर्चना पांडेय के आते ही छात्राएं विरोध में उतर गईं। पांच किलोमीटर दूर तक छात्राएं दौड़ते हुए खजनी थाने पहुंच गईं और फिर पुलिस से हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने छात्राओं को समझाकर वापस भेजा। हालांकि, कोर्ट के आदेश पर ज्वाइन करने पहुंची वार्डन अर्चना पदभार नहीं ले पाई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

तीन अगस्त 2024 को तत्कालीन वार्डन अर्चना पांडेय पर मारपीट का आरोप लगा था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तब वायरल हुआ था। बाद में डीएम के आदेश पर त्रिस्तरीय जांच कमेटी वरिष्ठ लेखाधिकारी बीएसए कार्यालय, डीसी कस्तूरबा विद्यालय और बीईओ खजनी की जांच रिपोर्ट के आधार पर वार्डन अर्चना पांडेय को निलंबित कर दिया गया था। वार्डन अर्चना पांडेय ने निलंबन आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, वायरल वीडियो को निलंबन का पर्याप्त आधार न मानते हुए हाईकोर्ट ने वार्डन को पुनः उसी विद्यालय में नियुक्त करने का आदेश दिया है।

इस मामले में बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्राओं का विद्यालय से निकल कर पांच किमी सड़क पर दौड़ते हुए खजनी थाने तक जाना गंभीर मामला है, घटना की जांच के बाद दोषी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:सपा के पोस्टर पर रवि किशन, लिखा- जल जमाव पर ध्यान दिया होता तो जिंदा होती बच्ची

प्रधानाध्यापक ने अपने स्थान पर ड्राइवर को पढ़ाने स्कूल भेजा

उधर, हमीरपुर जिले में एक सरकारी स्कूल में अपनी जगह अपने वाहन चालक से शिक्षण कार्य कराने के आरोप में एक प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि पिछले शुक्रवार को एक अभिभावक ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार कमल से शिकायत की थी कि प्रधानाध्यापक वीरू सिंह और शिक्षिका माधुरी स्कूल नहीं आये हैं। उनके स्थान पर प्रधानाध्यापक का वाहन चालक राम सहाय और एक निजी शिक्षक शिक्षण का कार्य कर रहे हैं।

कमल ने मामले की पड़ताल की तो पता लगा कि शिक्षिका माधुरी अवकाश पर थी जबकि प्रधानाध्यापक वीरू सिंह बिना किसी पूर्व अनुमति के स्कूल से अनुपस्थित थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद प्रधानाध्यापक वीरू सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करके उन्हें उच्चतर प्राथमिक विद्यालय टिकरी बुजुर्ग से संबद्ध कर दिया गया।

Pawan Kumar Sharma

लेखक के बारे में

Pawan Kumar Sharma
"पवन कुमार शर्मा पिछले 3 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पवन अभी हिन्दुस्तान अख़बार की वेबसाइट Livehindustan.com में काम कर रहे हैं। इससे पहले ABP News में बतौर फ्रीलांसर काम कर चुके हैं। पवन उत्तर प्रदेश की राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाएं और टूरिज्म पर लिखते हैं। पवन ने दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इससे पहले कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था।" और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |