Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़student was beaten and fired with bullets an attempt was made to trample him with a thar chaos over talking to a girl

छात्र को पीटा, तड़तड़ाई गोलियां, थार से रौंदने की कोशिश; लड़की से बात करने को लेकर बवाल

  • लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-18 में प्रतियोगी छात्र पर कोचिंग में पढ़ने वाली युवती से बात करने का आरोप लगाकर दबंगों ने हमला कर दिया। दोस्त के बीच बचाव करने पर आरोपी फायरिंग करने लगे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। हिन्‍दुस्‍तानSun, 8 Sep 2024 07:16 AM
share Share

लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-18 में प्रतियोगी छात्र पर कोचिंग में पढ़ने वाली युवती से बात करने का आरोप मढ़ कर दबंगों ने हमला कर दिया। दोस्त के बीच बचाव करने पर आरोपी फायरिंग करने लगे। इस बीच छात्र की पिटाई कर उसे कार में बंधक बना लिया। अपहरण होते देख छात्र के दोस्त ने मदद के लिए शोर मचाया। जिसे आरोपियों ने थार से कुचलने का प्रयास करते हुए भाग निकले। छात्र को अगवा किए जाने की सूचना मिलने पर पीजीआई पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। जिसके डर से छात्र को आरोपी बीच रास्ते में छोड़ कर भाग निकले।

प्रतापगढ़ गोड़े गोबरी निवासी रामकृष्ण सिंह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। वृंदावन कॉलोनी सपना एंक्लेव में दोस्त आदित्य के साथ किराए पर रहता है। शनिवार रात करीब 11 बजे दिव्यांशु पटेल ने रामकृष्ण को फोन कर मिलने बुलाया। छात्र और उसका दोस्त आदित्य एंक्लेव के बाहर पहुंचे। जहां दिव्यांशु कुछ लोगों के साथ दिखाई पड़ा। उसने रामकृष्ण पर कोचिंग में पढ़ने वाली युवती से बात करने से मना किया। फिर छात्र को पीटने लगा। झगड़ा होते देख आदित्य के बीच बचाव करने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जिससे अफरा तफरी मच गई। कॉलोनी के लोग भी घरों से बाहर निकल आए।

भीड़ बढ़ते देख दिव्यांशु ने रामकृष्ण को घसीट कर कार में बैठा लिया। जिसे बचाने के लिए आदित्य ने शोर मचाया। आरोप है कि दबंगों ने आदित्य को थार से कुचलने का प्रयास भी किया था। इंस्पेक्टर पीजीआई के मुताबिक सूचना मिलने पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश भाग गए थे। रामकृष्ण घायल हालत में मिला। जिसने बताया कि चेकिंग होते देख दिव्यांशु ने सपना एंक्लेव से कुछ दूरी पर उसे उतार दिया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें