ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में युवक की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में युवक की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊ पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 5 ई में शनिवार देर रात दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे...

लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में युवक की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Deep Pandeyहिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 01 Nov 2020 10:52 AM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 5 ई में शनिवार देर रात दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुछ आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। 

पुलिस के मुताबिक,मृतक अफसान सिद्दीकी पुत्र करम अली मूल निवासी महलिहाबाद ,जो सेक्टर 6 बी /296 वृन्दावन योजना पीजीआई में रहता था। शनिवार अपने कुछ साथियों के साथ सेक्टर 5 ई गया था जहां उसका स्थानीय युवकों से विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट में मृतक गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसे ट्रामा सेन्टर ले जाया गया था।

उक्त घटना  क्रम मे पुलिस ने कुछ लोगों को एक घण्टे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी रिंकू उर्फ भौकाली अभी फरार है जिसे पुलिस गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े