सहारनपुर में ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक ओएचई की चपेट में आया, हालत नाजुक
सहारनपुर में रविवार की सुबह उदयपुर सिटी ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक ओएचई की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलवे कर्मचारियों ने युवक को नीचे उतारकर सीएचसी भेजा।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार की सुबह उदयपुर सिटी ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक ओएचई की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलवे कर्मचारियों ने युवक को नीचे उतारकर सीएचसी भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना से ट्रेन रामपुर मनिहारान रेलवे स्टेशन पर करीब आधे घंटे रुकी रही।
जानकारी के मुताबिक उदयपुर सिटी वाया शामली हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन सुबह पौने छह बजे रामपुर मनिहारान स्टेशन पर पहुंची। प्रत्यक्षकारियों के मुताबिक एक युवक ट्रेन की छत पर पहले से ही चढ़ा हुआ था। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने वाली थी। तभी युवक ओएचई लाइन की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर इंजन पर गिर गया। रेलवे ने सूचना देकर ओएचई लाइन को बंद कराया। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने लोगों की मदद से युवक को इंजन से नीचे उतारा।
सूचना मिलने पर थाना रामपुर की पुलिस और आरपीएफ इंचार्ज वीरेंद्र कुमार फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। युवक को रामपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद ओएचई को चालू कराकर ट्रेन को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया।
