Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़you people are our target after jail superintendent regarding mukhtar ansari s death now bjp leader threatened

हमारे निशाने पर तुम हो, मुख्‍तार की मौत को लेकर जेल सुपरिटेंडेंट के बाद अब BJP नेता को धमकी

Mukhtar Ansari Case: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा के सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट के बाद अब भाजपा नेता को धमकी दी गई है। शातिर ने अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल की। इसकी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, बांदाSun, 7 April 2024 01:59 AM
share Share

Mukhtar Ansari;  माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा के सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट के बाद अब भाजपा नेता को धमकी दी गई है। शातिर ने अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल की। इसकी एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र के बाबूलाल चौराहा निवासी अधिवक्ता मुदित शर्मा भाजपा क्षेत्रीय कानून और विधि प्रकोष्ठ कानपुर-बुदेलखंड क्षेत्र सहसंयोजक हैं। उनके मुताबिक शुक्रवार सुबह 10.21 बजे एक व्हाट्सएप कॉल आई। 

कॉल करने वाले ने नाम और पता पूछा। एक मिनट बाद दोबारा कॉल आई। तीसरी कॉल 10.27 बजे आई। उसने कहा कि तुम्हारा नाम हिन्दू आतंकवादी संगठन के सदस्य के तौर पर निकला है। अतीक भाईजान की हत्या में तुम्हारे शहर के कुछ लोगों का हाथ था। मुख्तार भाई की हत्या में भी इन्हीं का हाथ है। हम लोग सभी को बता रहे हैं, हमारे निशाने पर तुम लोग हो। उसने कहा कि तुम्हारे घर की लोकेशन हमारे पास है। धमकी भरी कॉल से सहमे मुदित ने शिकायत मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीआईजी चित्रकूटधाम, डीएम और एसपी बांदा को भेजी।

पीड़ित की तहरीर पर मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धमकी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। इससे पहले मुख्तार मामले में बांदा के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को भी धमकी दी गई थी। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि खुलासे के लिए टीम गठित की गई है। जिसने भी शरारत की है उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें