तू अपनी पत्नी को छोड़ दे, नहीं भेजता रहूंगा अश्लील फोटो, महिला के पति को धमकी
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में महिला के पति को भी मैसेज भेज कर कहा कि तू अपनी पत्नी को छोड़ दे। यदि नहीं छोड़ा तो उसकी फोटो और अश्लील वीडियो डालता रहेगा। धमकी आ रही है।

मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला को कोई व्यक्ति अंजान नंबर से अश्लील वाट्सएप मैसेज कर परेशान कर रहा है। आरोपी ने पीड़िता के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बना रखी है। महिला के अनुसार विरोध करने पर आरोपी ने अश्लील फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने महिला के पति को भी मैसेज भेज कर कहा कि तू अपनी पत्नी को छोड़ दे। यदि नहीं छोड़ा तो उसकी फोटो और अश्लील वीडियो डालता रहेगा।
थाना कटघर के पंडिल नगला चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके दो मोबाइल नंबरों पर एक अंजान नंबर से अश्लील वाट्सएप मैसेज कई दिनों से आ रहे हैं। मैसेज भेजने वाले ने महिला के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी भी बना ली है। जिस पर उसके फोटो पोस्ट कर रहा है। इन अश्लील मैसेजों से पीड़िता परेशान है। उसने पुलिस को बताया कि मैसेज करने उसने आरोपी का विरोध किया तो उसने महिला और सके पति को जान से मारने की धमकी दी।
एसएचओ कटघर राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि शिकायत पर मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से जांच कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
