ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयोगी सरकार चकबंदी और सीमाकंन के लिए AI तकनीक का करेगी प्रयोग, किसानों को ये फायदा

योगी सरकार चकबंदी और सीमाकंन के लिए AI तकनीक का करेगी प्रयोग, किसानों को ये फायदा

यूपी की योगी सरकार चकबंदी और सीमाकंन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का प्रयोग करेगी। अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग ने यह जानकारी दी है।

योगी सरकार चकबंदी और सीमाकंन के लिए AI तकनीक का करेगी प्रयोग, किसानों को ये फायदा
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,लखनऊWed, 01 Nov 2023 05:46 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी में योगी सरकार अब चकबंदी प्रक्रिया, भूचित्र और सीमाकंन के लिए रोवर, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, ब्लाकचेन जैसे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करेगी। अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग ने मंगलवार को अर्बन ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर स्थानीय निकाय निदेशालय गोमतीनगर में आयोजित कार्यशाला के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शिता व समयबद्ध रूप से चकबंदी कामों को पूरा कराया जाएगा। किसानों को उनके चेकों पर कब्जा दिलाया जा सकेगा।

चकबंदी प्रक्रिया को पारदर्शी और जनसामान्य के लिए सहज बनाया जा रहा है। कार्यशाला में चकबंदी अधिकारी और सरकारी व गैर सरकारी 30 कंपनियों ने अपना प्रस्तुतीकरण दिया। डा. कमल जैन प्रोफेसर आईआईटी रुड़की, डा. भरत लोहानी प्रोफेसर आईआईटी कानपुर, डा. दीपक कुमार प्रोफेसर आईईटी लखनऊ द्वारा रियल टाइम कैडस्ट्रल सर्वे सल्यूशन वीद मार्डन टेक्नोलाजी पर अपना महत्तवपूर्ण व्याख्यान दिया।

क्या होगा फायदा

वर्तमान में चकबंदी में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को सहज, सरल और न्यूनतम कर इसकी कमियों को दूर किया जा सके। इससे किसानों को कम समय में और चकबंदी का कार्य पारदर्शिका के साथ त्रुटि रहित रूप से कराया जा सकेगा और किसानों को उनके चेकों पर कब्जा दिलाया जा सकेगा। इसके साथ ही चकबंदी कार्यों में व्याप्त व्यापक त्रुटियों/कमियों को तकनीकी सहायता के माध्यम से दूर कर सभी आकड़ों व भू-मानचित्र को आनलाइन उपलब्ध कराया जाए।

अमरोहा के नौ गांवों में हो रही चकबंदी

बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने बताया कि जिले के नौ गांवों में चकबंदी प्रक्रिया राजकीय गजट में प्रकाशित होने की तारीख से शुरू कराने का निर्णय लिया गया है। अमरोहा तहसील के गांव मीरपुर व फूलपुर अदलपुर, नौगावां सादात तहसील के गांव ढक्का, मंडी धनौरा तहसील के गांव कसेरूवा व हसनपुर तहसील के गांव सिरसा गूजर ऐतमाली, सतेड़ा ऐतमाली व जेवड़ा ऐतमाली में दूसरे चक्र के साथ ही मंडी धनौरा तहसील के गांव मीरापुर ऐतमाली व फाजलपुर माफी में पहले चक्र की चकबंदी शुरू कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें